बिहार /मझौलिया- झमाझम बारिश भले ही लोगों के लिए आफत बन रही है। लेकिन इस बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं।
मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में जमकर हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे ।
किसानों ने बताया कि धान के पौधों के लिए संजीवनी का काम किया है तथा गन्ना के फसलों को काफी लाभ मिला है । मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में धान की रोपनी युद्ध स्तर पर जारी है।किसानों का कहना है कि इस बारिश से धान की फसलों की बाली को पूरा पोषण मिलाता है वहीं धान की रोग कीटो से बचने में भी यह मददगार साबित होगी।किसान बिगन मियां, विजय कुशवाहा ने बताया कि बारिश की बूंदे धान के पौधों में ऊपर से गिरती है जिससे किट आदि दूर हो जाते हैं । लेकिन सिचाई के अपेक्षा ये बारिश धान की फसल को अधिक फायदा पहुचाती है ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट