बारिश मे ट्रैक सर्किट फेल होने से दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित, परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थीयों को हुई दिक्कत, एक्स पर शिकायत

बरेली। ब्लॉक और सिग्नल की समस्याओं के चलते शुक्रवार को ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। सबसे ज्यादा दिक्कत एसएससी सीपीओ की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को हुई। ट्रेने लेट होने के बाद इन अभ्यर्थियों को परीक्षा छूटने का डर सताने लगा तो एक्स पर शिकायत की। मुरादाबाद मे गुरुवार सुबह भारी बारिश के कारण सुबह करीब सात बजे ट्रैक सर्किट फेल होने से रेल यातायात बाधित हो गया। अप और डाउन की दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। करीब तीन घंटे तक ट्रेनें जहां तहां खड़ी रही। जवाब मे रेल अफसर तमाम कारण गिनाते रहे। रन ओवर तो कहीं बारिश से ट्रैक पर पानी भर जाने से ट्रेनें लेट हुईं। अवध असम, सियालदह, राज्यरानी समेत स्पेशल ट्रेनें भी घंटों की देरी से बरेली जंक्शन पर पहुंची। इस वजह से यात्रियों को परेशानी हुई। बीकानेर-दानापुर स्पेशल ट्रेन मे सफर कर रहे गौरव कुमार ने एक्स कर रेल अफसरों को बताया कि शुक्रवार दोपहर दो बजे से उनकी परीक्षा है और ट्रेन तीन घंटे से ज्यादा लेट हो चुकी है। अगर ऐसे ही रहा तो परीक्षा कैसे देंगे। जिम्मेदारी कौन लेगा। कुमार सिराना नाम के यात्री ने एक्स पर शिकायत कर बताया कि शुक्रवार को बहुत सारे अभ्यर्थी एसएससी सीपीओ की परीक्षा देने जा रहे है। मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन घंटों लेट है। अगर केंद्र पर लेट पहुंचे तो उन्हें परीक्षा में बैठने नही दिया जाएगा। उधर, मुरादाबाद रेल मंडल के एक्स हैंडल से बताया गया कि हैवी ट्रैफिक के कारण ट्रेन लेट हो रही है। इसके अलावा मुरादाबाद में ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण कई ट्रेनों के घंटों लेट होने की जानकारी रेलवे ने एक्स पर यात्रियों को दी। 13257 जनसाधारण एक्सप्रेस, 12325 नांगलडैम एक्सप्रेस, 14321 आला हजरत एक्सप्रेस, 14617 जनसेवा एक्सप्रेस, 15057 गोरखपुर आनंद विहार एक्सप्रेस, 22545 वंदेभारत एक्सप्रेस, 05597 सरहिंद स्पेशल, 14229 ऋषिकेश एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें प्रभावित हुई। सुबह 10 बजे के बाद ट्रैक को फिट घोषित किया गया तब जाकर ट्रेनों का संचालन सामान्य हो पाया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *