बरेली। जनपद मे भारी बारिश के चलते तमाम बेसिक स्कूलों मे जलभराव हो गया है। स्कूलों तक पहुंचने में छात्रों और शिक्षकों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। शुक्रवार की सुबह क्यारा ब्लॉक के बारीनगला स्कूल में सांप निकलने से छात्रों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की मदद से शिक्षकों ने सांप को सुरक्षित जंगल में छुड़वा दिया। उधर, भारी वर्षा के कारण रास्तों की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है। प्राथमिक स्कूल लभारी और उच्च प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर के स्टाफ की गाड़ी सड़क पर फंस गई। उसे ट्रैक्टर से खिंचवाना पड़ा।।
बरेली से कपिल यादव