बारिश में फिर खुली निगम की पोल, जलभराव से जूझे लोग

बरेली। नगर निगम के दावों की पोल हर बार हल्की बारिश मे खुल रही है। बुधवार दोपहर में हुई हल्की बारिश में कई मोहल्लों में जलभराव हो गया। सड़कों पा पानी भरने की वजह से लोगों को निकलने में काफी दिक्कत हुई। कई जगह गड्डों में पानी भरे होने से हादसा होने से बचा। बारिश में इंद्रा मार्केट की सड़क के गड्डों में कीचड़ होने से वाहनों के आने जाने के समय कई दुकानदारों में रखे हुए कपड़े खराब हो गए। इसको लेकर दुकान नईम कुरैशी, सोनू कुमार, मोहम्मद शानू, राजेश, मोहम्मद रफीक, दानिश, पवन कालरा ने नगर निगम के कंट्रोल रूप पर फोन कर शिकायत की। सिविल लाइंस स्थित नॉवल्टी चौराहे पर नाली जाम होने से पानी भर गया * था। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी ने मेयर डॉ. उमेश गौतम को ज्ञापन देकर समस्या के निदान की मांग की है। इसी तरह अटल सेतु यानी चौपुला पुल के नीचे सर्विस रोड पर गड्डों में जलभराव के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नेकपुर गौटिया में जर्जर सड़क पर जलभराव से लोग परेशान रहे। हजियापुर, मुंशीनगर, बाकरगंज मे खराब सड़कों पर जलभराव की समस्या से लोग जूझते रहे। बारिश मे शहर की सड़कें भी जगह-जगह से उखड़ने लगी है। पुलों के नीचे भी पानी की निकासी न होने से सड़कें टूट रही है। चौपुला पुल और सेटेलाइट पुल के नीचे भी कई जगह सड़क टूट गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *