शीशगढ़, बरेली। नगर पंचायत शीशगढ़ में लाखों रुपये खर्च कर की गई नालियों की सफाई की पोल बारिश में ही खुल गई। मंगलवार को हुई 30 मिनट की बारिश ने नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। बारिश से पूरा कस्बा जलमग्न हो गया सड़कें तालाब बन गयीं। ग्रामीणों के घरों में पानी भर जाने से कीमती सामान भी बारिश के पानी के साथ वह गया। बच्चों ने वारिश के पानी से सड़कों पर खूब आनंद लिया। मंगलवार की दोपहर करीब 11 बजे मूसलाधार बारिश शुरू हुई तो कुछ ही देर में पूरा कस्बा पानी पानी हो गया। सड़कों पर पानी जमा होने से सड़कें तालाब बन गयीं। ग्रामीणों को पानी में चलकर रास्ता निकलना पड़ा तथा घरों में बारिश का पानी भर जाने से कीमती सामान भी बारिश के साथ बह गया।नालिया बन्द होने से पानी सड़कों पर जमा हो जाने से सड़कें तालाब बन गयीं। कस्बे के मोहल्ला होली चौराहा, दर्जी चौक, शरीफ नगर, अनसार नगर, अगवाड़ा, गौड़ी आदि मोहल्लों में पानी भर जाने से गलियां तालाब बन गई। इसके अलाबा थाना परिसर भी तालाब बन गया पूरा थाना पानी से लबरेज हो गया। जिस कारण पुलिस कर्मी भी परेशान रहे। बताया जाता है कि थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने अपने प्रयासों से थाना परिसर में मिट्टी डालकर ऊंचा करके शानदार फर्श डलवाया है लेकिन पानी निकास के न होने से सड़क का पानी थाने में भर गया। अधिशासी अधिकारी नूर जहां से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीब नही किया।।
बरेली से कपिल यादव