बरेली। जनपद मे शुक्रवार को बारिश के बाद शनिवार को मौसम साफ रहा। दिन में निकली धूप से लोगों को ठंड से राहत मिली। हालांकि धूप के असर को हवाओं ने जरूर थोड़ा कम किया। वही मौसम मे उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। बीते दो दिनों मे करीब सात मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन फिर बारिश के आसार बन रहे है। शनिवार को अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम 11.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शनिवार सुबह बादल छाए रहे। हालांकि कुछ समय बाद धूप निकलने के साथ ही बादल छंट गए लेकिन पूरा दिन बादलों की लुकाछिपी चलती रही। शाम को हवा की वजह से ठंड मे मामूली बढ़ोतरी हुई। जिले मे सबसे अधिक बारिश आंवला इलाके मे रिकॉर्ड की गई है। आंवला में 13.4 मिमी बारिश हुई है। वहीं नवाबगंज में 5, बहेड़ी में 3.4 और फरीदपुर में करीब 2 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक मौसम में मामूली उतार-चढ़ाव होने के बाद बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को सुबह के समय सतर्क रहने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।।
बरेली से कपिल यादव
