बरेली। जिला अस्पताल मे गुरुवार की सुबह हुई बारिश के बाद कई जगह जलभराव हो गया। मरीजों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला अस्पताल के मेन गेट के सामने ही पानी इकट्ठा हो गया है। इसके अलावा ओपीडी और पैथलॉजी के सामने सीवर लाइन की खुदाई के चलते कीचड़ हो गया है। जलभराव और कीचड़ होने से मरीजों को पैथोलॉजी और इमरजेंसी तक जाने में काफी मुश्किल हुई। अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ अलका शर्मा ने सीवर लाइन बिछा रहे मजदूरों से काम जल्दी पूरा करने को कहा है।।
बरेली से कपिल यादव