बरुआसागर/झांसी – मानसून की मेहरबानी के चलते रुक रुक कर तेज बारिश हो रही है जिसके वजह से झाँसी राजमार्ग पर स्थित बबेड़ी पुल तक पानी पहुच गया हालात यह हुए की पानी पुल के ऊपर से निकलने लगा जिसके चलते पुल के दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।समाचार लिखे जाने तक लोग कई किलोमीटर लंबे जाम में फसे हुए है।
रिपोर्ट-अमित जैन,उमेश रजक बरुआसागर