बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के नजदीक बह रहे बसीट नाला मे कुछ लोगों ने मिट्टी डालकर पानी का निकास बंद कर दिया था। गुरुवार रात में हुई मूसलाधार बारिश से मोहल्ला माली और नौगवां में घरों में पानी घुस गया। कस्बा से उनासी चिटौली मार्ग पर दो फुट पानी चलने लगा। इससे आवागमन बाधित हो गया। रेड रोजेज स्कूल के बच्चे पानी भरा होने पर लौटकर घर चले गए। मोहल्ले के लोगों ने शुक्रवार सुबह नगर पंचायत में शिकायत की। शिकायत पर चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी जेसीबी लेकर बसीट नाले पर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर खड़े होकर नाले से मिट्टी हटाकर पानी का निकास बनवाया। पानी निकलने पर लोगों के घरों से पानी बाहर निकला। बसीट नाले में गंदगी और जलकुंभी है। लोगों एक बार पूरे नाले की सफाई कराने की मांग की।।
बरेली से कपिल यादव