बरेली। जनपद मे रविवार शाम अचानक मौसम बदल गया। तेज हवा के साथ बारिश हुई और कहीं-कहीं ओले भी गिरे। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से चार दिन और बारिश, बादल छाए रहने और तेज हवा चलने की भविष्यवाणी की है। दिन में तेज धूप छाने से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो गए। दोपहर बाद बादल छाए और शाम करीब 4 बजे बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह कई जगह वाहनों की रफ्तार थम गई और जब बारिश रुकी तो जाम की स्थिति हुई। जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से 12 डिग्री सेल्सियस कम 37.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 8 मई तक बारिश और तेज हवाएं चलने के आसार है। वही बारिश और ओलावृष्टि से सब्जी और फलों की फसलों को नुकसान हुआ है। तेज हवा चलने से आम की फसल पेड़ों से टूटकर गिर गई। वहीं सब्जियों में ज्यादा असर फूलगोभी, प्याज, लहसुन, टमाटर, मिर्च, बैंगन, कहू, लौकी और शिमला मिर्च जैसी सब्जियों पर पड़ा है। उप कृषि निदेशक अभिनंदन सिंह का कहना है कि जिले में अभी बहुत अधिक बारिश नहीं हुई है। मगर, तेज हवा से आम गिरने से नुकसान हुआ है। हालांकि कुछ फसलों को फायदा भी होगा।।
बरेली से कपिल यादव