बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने बारावफात, गणेश विसर्जन, अगस्त्य मुनि की शोभायात्रा मे कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजन सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक में एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने बताया कि 4 सितंबर को जिले में 116 जुलूस, 5 सितंबर को 718 जुलूस निकलेंगे। इसी बीच गणेश विसर्जन का भी आयोजन होगा। अगस्त्य मुनि की शोभायात्रा भी निकलेगी। आयोजनों को शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नगरीय क्षेत्र में तीन सुपर जोनल, आठ जोनल और 47 सेक्टर बनाकर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। डीएम ने सभी मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बना कर कार्य करें। सभी लोग अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंटस पर समय से तैनात रहें। 5 तारीख की शाम सभी जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने के बाद अपने ड्यूटी स्थल को छोड़ें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मोहर्रम, कांवड़ यात्रा और आला हजरत उर्स जैसे महत्वपूर्ण पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया, उसी प्रकार से ये पर्व भी शांतिपूर्ण और सौहार्द से सम्पन्न कराएँ। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक में एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री आदि नामित मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। वही थाना बारादरी क्षेत्र के पुराना शहर में पुलिस ने बारावफात के जुलूस के रूट में आने वाले घरों के ऊपर ड्रोन से निगरानी की। हालांकि पुलिस को किसी छत के ऊपर ईंट-पत्थर रखे नहीं मिले। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि पुराना शहर में बारावफात के जुलूस के रूट जगतपुर चौकी, कांकर टोला चौकी, शहामतगंज चौकी, जोगी नवादा और सेटेलाइट चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले घरों के ऊपर ड्रोन से निगरानी कराई गई।।
बरेली से कपिल यादव