ज्ञानपुर/ भदोही- कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ज्ञानपुर -असनांव बाजार मार्ग पर बैरा गांव के मोड़ पर शुक्रवार को प्रात:7.00बजे भैंस बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार से बारात से वापस लौट रही पिक अप असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। शेष अन्य 10 लोग घायल हो गए। पिकअप की चपेट में आने से गांव का एक बालक भी मामूली रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात असनाव बाजार के लाली पुर गांव निवासी देवराज सरोज की पुत्री के विवाह में नौटंकी की एक टीम उतरांव, सैदाबाद (इलाहाबाद) से नौटंकी करने को आईं थीं । जिसमें पिकअप संख्या यूपी 70 एफ टी 0089 मे 16 लोग सवार थे। शुक्रवार की सुबह नौटंकी की टीम पुन: उसी पिकअप पर सवार होकर ज्ञानपुर की तरफ वापस लौट रहे थे। बैरा गांव मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रही पिक अप भैंस को बचाने में अनियंत्रित हो गई। जिसके चलते वह पलट गई । पिकअप पलटने से एक उस पर सवार भोलानाथ 38 वर्ष, गुलाब 34 वर्ष, उतराव सैदाबाद जनपद इलाहाबाद निवासी दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा 10 अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। सभी घायलों में पिकअप चालक पप्पू पटेल निवासी नीमी थरियां ,उतारांव,जनपद इलाहाबाद की हालत गंभीर बताई गई है। अन्य घायलों में अनिल कुमार आरा कला 18 वर्ष, सुभाष चंद्र 22 वर्ष मैराडान इलाहाबाद, रंजीत कुमार सरायममरेज, इलाहाबाद, अमन 15 वर्ष पुत्र स्वर्गीय धर्मेंद्र ,लाला नीमीथरिया, अमर चंद शर्मा 42 वर्ष मैलहन, फूलपुर थाना सोनखरी जनपद इलाहाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देख आसपास के ग्रामीणों ने दौड़कर घायलों को बाहर निकालना शुरू किया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ज्ञानपुर कोतवाल अजय कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए, और घायलों को जिला चिकित्सालय चेतसिंह पहुंचाया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। मामूली रूप से घायलों का भी प्राथमिक उपचार कर उन्हे छोड़ दिया गया है। वही मृतक परिजनों के साथ-साथ घायलों के परिजनों को भी कोतवाली पुलिस द्वारा खबर कर दी गई है।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी