रुड़की/हरिद्वार- मंगलौर कावड़ यात्रा के दौरान बिछड़े एक 12 साल के बच्चे को मंगलौर पुलिस ने उस के दादा से मिलवाया। मंगलवार को अमरपाल पुत्र आसाराम निवासी गौतम बुधनगर उत्तर प्रदेश ने मंगलौर कोतवाली में आकर सूचना दी कि उनका पोता उम्र 12 वर्ष मंगलौर से रुड़की के बीच में कहीं बिछड़कर गुम हो गया है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने ड्यूटी पॉइंट नियुक्त अधिकारी कर्मचारी गणों को अवगत करवाया वही पर कांस्टेबल रोशन, पीआरडी के जवान जाहिद, एसपीओ जनेश्वर गिरी बच्चे की तलाश में जुट गए जिसके फल स्वरूप गुमशुदा पिछड़ा बच्चा कार्तिक पुत्र कंवर पाल निवासी नोएडा गौतम बुध नगर को मंगलोर नहर पटरी से सकुशल बरामद कर उस के दादा को सुपुर्द कर दिया है। बच्चे के दादा ने उत्तराखंड पुलिस को दिल से धन्यवाद करते हुए अपने गंतव्य स्थान पर रवाना हो गए।
– रूड़की से इरफान अहमद