बरेली। हरुनगला स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में गुरुवार को एक्सईएन अनिल कुमार गर्ग पर कार्यालय के ही एक बाबू ने जानलेवा हमला कर दिया। बाबू राजीव तिवारी ने एक्सईएन अनिल गर्ग पर चाकू से वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गए। इतना ही नहीं बाबू ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का भी प्रयास किया। वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह एक्सईएन को बचाया। एक्सईएन लहूलुहान हालत में बारादरी थाने पहुंचे, जहां से उन्हें मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल, एक्सईएन को जिला अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। बिजली विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच कई बार विवाद सामने आते रहे हैं। लेकिन गुरुवार को एक्सईएन के साथ जो हादसा हुआ वह बेहद भयावह था। बिजली विभाग के दफ्तर के राजीव तिवारी नाम के बाबू ने कार्यालय के अंदर ही अपने अधिशासी अभियंता अनिल कुमार गर्ग पर चाकू से हमला कर दिया। जब इससे भी जी नहीं भरा तो पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। वहां मौजूद बिजली विभाग के स्टाफ ने किसी तरह एक्सईएन को बचाया। इसी बीच कार्यालय का बाबू मौका पाकर फरार हो गया। पीड़ित एक्स सी एन ने आरोपित बाबू के खिलाफ थाना बारादरी में तहरीर दी है। मामला हरूनगला सब स्टेशन का है। हादसे की सूचना बिजली महकमे के अन्य अधिकारियों को जब हुई तो विभाग में हड़कंप मच गया। मामला लखनऊ मुख्यालय में बैठे उच्च अधिकारियों तक भी पहुंचा। विवाद किस बात को लेकर हुआ इसकी विभागीय स्तर पर भी जांच की जा रही।।
बरेली से कपिल यादव