बिहार /मझौलिया -धोकराहाँ पंचायत के गढ़ी माई मंदिर में रविवार को बाबा साहेब की फ़ोटो बचने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गया। इस घटना में करीब आधा दर्जन महिला और पुरूष जख्मी हो गए। इधर इस घटना से धोकराहाँ और चेलाभार गांव में भी तनाव बन गई हैं। घायलो को इलाज के लिए मझौलिया पीएचसी और बेतिया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में धोकराहाँ गाँव के लालमुनि देवी व टुनटुन राम और चे
चैलाभार के रंजय सिंह, मंजय सिंह, विजय सिंह व ऋतिक कुमार शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धोकराहा पंचायत के गढ़ी माई मंदिर में दुर्गा पूजा के अवसर पर काफी भीड़ रहती हैं इस मंदिर में पूजा अर्चना के लिये अगल-बगल के पंचायत के लोग भी आते है। इसी दौरान रविवार की सुबह करीब 11 बजे चैलाभार गांव के कुछ युवक आये थे। मंदिर परिसर मे धोकराहा गांव का एक बच्चा फ़ोटो बेचने की दुकान खोला था।जिसमे बाबा साहेब अंबेडकर की भी फोटो थी।इस पर चैलाभार के युवकों ने आपत्ति जताई और फोटो को फाड़ दिए। इस घटना की सूचना मिलते ही दोनों पक्षों आपस में उलझ गए।जिसमें करीब आधा दर्जन लोगों जख्मी हो गए। पुलिस भी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गयी और मामला को शांत कराई।
मझौलिया थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि अभी स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है इस मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट