बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति का अपमान राष्ट्र और संविधान पर हमला : शाहीन

बिहार:(समस्तीपुर) राजद के राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य -सह-प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश के कानपुर के उरई , आजमगढ़ , सहारनपुर जिले के देवबंद ,थाना अंतर्गत लच्छीपुर गावं ,तथा फरुखाबाद के कोतवाली कायमगंज सहित कई जिलों में स्थित, संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकरजी की प्रतिमा को, असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पहुचाये जाने की घटना की तीव्र निंदा की है l उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी शामिल व्यक्ति ने करोड़ो, भारतवासियों की भावनाओं को न केवल ठेस पहुंचाई है । बल्कि भारत रत्न बाबा साहेब का अपमान कर ,एक तरह से देश की वसुधेव कुटुम्बकम की आस्था को भी नुकसान पहुंचाया है।
उन्होंने इस अमानवीय कृत्य की रोषपूर्ण शब्दों में निंदा की।
राजद के राष्ट्रीय नेता श्री शाहीन ने कहा की ,बाबा साहेब ने जिस तरह मनु स्मृति को जलाया था । उसी तरह आज के दौर में हमे इस मनुवादी सरकार और उसका साथ देने वाली , नफरत व घृणा की राजनीति करने वाली ताकतों के खिलाफ ,भगत सिंह औरअंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए मजबूत जंग छेड़नी होगी।
श्री शाहीन ने इस घटना की जाँच कराने तथा दोषियों को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग सरकार से की है l
राजद प्रवक्ता ने कहा की जब से नफरत की राजनीति करने वाले की सरकार केंद्र में बनी है तब से महापुरुषो के प्रतिमा को नुकसान पहुँचाना एक फैशन सा हों गया है l उन्होंने कहा की “गाँधी” और “अम्बेडकर” एक विचारधारा का नाम है तथा यह विचारधारा को समाप्त करने की कुचेष्टा किया जाना बेहद शर्मनाक व निंदनीय पहलु है l सच तो यह यह है की युगो -युगो तक यह विचारधारा प्रासंगिक रहेगी तथा समाजिक न्याय , अमन , प्रेम , परस्पर सद्भाव , आपसी भाईचारे , राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश देती रहेगी।उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर मूर्ति का अपमान करना देश और देश की संविधान पर हमला की पर्याय है।

रिपोर्ट:- कैशर खान, समस्तीपुर नगर , बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *