बरेली। गुरुवार को आंबेडकर जयंती के अवसर पर आइएमए हाल मे आयोजित सामाजिक समरसता दिवस विचार गोष्ठी मे बोलते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाबा साहब के सपनों को भाजपा की डबल इंजन सरकार साकार कर रही है। 60 साल केंद्र मे सरकार चलाने वालों ने बाबा साहब के अधूरे कार्यों पर ध्यान नही दिया। 2014 मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद से बाबा साहब के कार्यों को ध्यान में रखते हुए कार्य कराए जा रहे है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती तथा वैशाखी पर्व की शुभकामनाएं दी। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की 2019 में हुए कुंभ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजदूरों के पैरों को धुल कर उन्हें भोजन कराकर छुआछूत को मिटाने का बड़ा संदेश दिया। तब से समाज में छुआछूत की खाई को पाटने के लिए सरकार बहुत कार्य कर रही है। बिना भेदभाव के सामाजिक समरसता को आगे बढ़ाने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की जिन लोगों ने अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा किया है। उनके खिलाफ कार्रवाई चलती रहेगी जो गलत करेगा और बोलेगा, उस पर कार्रवाई जरूर होगी। संगोष्ठी में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक संजीव अग्रवाल, मेयर उमेश गौतम, विधायक एमपी आर्य, एमएलसी महाराज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष डॉ केएम अरोड़ा, जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल आदि नेता मौजूद रहे। सबसे पहले बरेली पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री ने कोतवाली के सामने आंबेडकर पार्क में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।।
बरेली से कपिल यादव