पटना : हाजीपुर के गोरौल प्रखंड क्षेत्र के कटरमाला पंचायत स्थित कस्तुरवां विधालय प्रांगण में महात्मा ज्योतिबां फुले की जयंती के अवशर पर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर समाज की ओर से ज्योतिवा फुले परिषद के बैनर तले जयंती मनायी गयी. आयोजित जयंती समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के वरिष्ट नेता शिवजी पटेल प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश कुमार एवं गणमान्य लोगों के द्वारा भिखक्षाटन कर विधालय के बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए एन.सी.आर.टी के किताबें खरीद कर बांटी. जिससे गरीबों के बच्चा भी उच्च शिक्षा पा सके. जिस मौके पर जवाहर सिंह, अरूण कुमार,कुमारी रीता,कुमुद रंजन,हेमंथ कुमार शाही, संजय कुशवाहा,नन्द किशोर , परमानन्द, अखिलेश सिंह, महताब आलम आदि लोग उपस्थित थें।
– नसीम रब्बानी, पटना/बिहार