सादड़ी-पाली/राजस्थान| समरसता के अग्रदूत बाबा रामदेव व गोरक्षक वीर शिरोमणि तेजाजी का जीवन प्रेरणादायक है हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
उक्त उदगार वकील मंडल के पूर्व अध्यक्ष एवम भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट हीर सिंह राजपुरोहित ने स्थानीय श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आयोजित रामदेव जयंती व तेजा दशमी समारोह में व्यक्त किए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने कहा कि बाबा रामदेव व गोरक्षक वीर शिरोमणि तेजाजी का संदेश आज भी प्रासंगिक हैं। समारोह की अध्यक्षता करते हुए ओमप्रकाश परिहार ने बाबा रामदेव व गोरक्षक वीर शिरोमणि तेजाजी से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाए।
बाबा रामदेव व गोरक्षक वीर शिरोमणि तेजाजी व सरस्वती पूजन से प्रारम्भ हुए समारोह में सर्व प्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यार्थियों व शिक्षको ने अपने विचार व्यक्त किए।उषा एंड पार्टी ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर भाषण निबंध चार्ट निर्माण व भजन प्रतियोगिता आयोजित की गई। कविता कंवर सरस्वती पालीवाल रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा मोहनलाल वीरम राम चौधरी व पृथा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन प्रकाश सिसोदिया ने किया।
पत्रकार दिनेश लूणिया