बाबा भीमराव अमबेडकर काग्रेंस के सच्चे सिपाही थे

बिहार – दरभंगा नगर कांग्रेस कमिटी कार्यलय उर्दू बाज़ार में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर का १२७ व़ा जन्म दिवस राजा अंसारी के अध्यक्षता में मनाई गई l
इस अवसर पर दरभंगा नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजा अंसारी ने कहा की बाबा भीमराव अम्बेडकर के बगैर नाम लिए हुए सम्पूर्ण हिंदुस्तान की एकता नहीं बनया जा सकता था , उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है I उन्हों ने जो संविधान लिखा उसका कोई भी जोड़ दुनिया में नही मिलता है I बाबा भीमराव अम्बेडकर कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे I इस मौके पर दरभंगा नगर कांग्रेस कमिटी के महासचिव विवेका नन्द झा ने कहा की बाबा भीमराव अम्बेडकर महान योधा थे जिन्हों ने देश को एक सूत्र में बांध दिया I
संबोधित करते हुए दरभंगा नगर कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता मो. साजिद हुसैन ने कहा की आज हम लोग को संकल्प लेना चाहए की किसी भी हाल में बाबा भीमराव अम्बेडकर को नहीं भूलेंगे एवं देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखेंगे। मौके पर दरभंगा नगर कमिटी के महासचिव उजेर अनवर ने कहा की एकता ही हमारी पहचान है और जो महान हस्ती बाबा भीमराव अम्बेडकरकी निशानी है I
इस अवसर पर, महबूब जुगनू , मो. अंजार , मो. साहिल , अतीक अंसारी , लाल बाबु पासवान , मो. नयाज़ , राजीव सहनी , विजय दास , मो. फैज़ , वेद प्रकाश , दिनेश गंगानी , भोला झा अदि ने अपना विचार रखा I
-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *