मध्यप्रदेश/आगर-मालवा-प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावणमास के अंतिम सोमवार को बाबा बैजनाथ की शाही सवारी निकाली जाएगी। सवारी को भव्य रूप दिया जाएगा, भोजन प्रसादी का वितरण सायं 5 बजे से किया जाएगा, इस दिन किसी भी प्रकार के वाहनों को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यह निर्णय बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर अजय गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बाबा बैजनाथ मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा लिया गया। बैठक में विधायक आगर गोपाल परमार, एसडीएम महेन्द्रसिंह कवचे, तहसीलदार मुकेश सोनी, नगर पालिका सीएमओ महेन्द्र वशिष्ठ, बसंत गुप्ता, दिनेश परमार, भेरूसिंह आर्य, भेरूसिंह चौहान, महेन्द्र महेश्वरी, नवनीत पालीवाल, कालूसिंह यादव, विनय मालनी सहित समिति के अन्य सदस्य, भक्तमंडल के सदस्य, पूजारीगण आदि उपस्थित थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रावणमास के दौरान मंदिर में आने वाले भक्तजनों एवं सवारी मार्ग में चाकचौबंद व्यवस्था रखी जाएगी, बारिश के दृष्टिगत प्रसादी स्थल पर टेंट आदि की व्यवस्था की जाएगी, ताकि प्रसादी लेने में भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हों। शाही सवारी में मद्यपान किये हुए व्यक्ति को शामिल न होने दिया जाएगा तथा शामिल होने पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी। समिति के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि बाबा बैजनाथ मंदिर परिसर में नवनिर्मित नाले के पास सीसी रोड़ का निर्माण किया जाए, ताकि पानी की निकासी हो सकें, आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग व्यवस्था अलग से की जाएगी, जिससे की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। नगर में सवारी के दौरान साफ-सफाई आदि व्यवस्था सुचारू रखी जाए।
बैठक में कलेक्टर गुप्ता द्वारा नगर पालिका के अधिकारी को निर्देश दिए कि शाही सवारी के दिन नगर में साफ-सफाई एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सवारी मार्ग के गढ्डों की मरम्मत की जाए।
राजेश परमार , आगर मालवा