बरेली/आंवला। योगी विजय देव नाथ महाराज ने आज अपने आश्रम ब कार्यालय पर अपने भक्तों गणों और जनता के जन कल्याण मानस के लिए आज 11:15 पर 24 घंटे के लिए समाधि ली बाबा ने जिस गड्ढे में समाधि ली है लंबाई लगभग साङे 6 फीट चौड़ाई 3 फीट और गहराई 7 फीट है इससे पहले बाबा ने बताया कि वह जिला शाहजहांपुर के थाना रंगीन गढ़िया क्षेत्र में भी 18 और 12 घंटे की समाधि ले चुके हैं वह भी सिर्फ जनता की भलाई के लिए बाबा ने बताया कि वह 21 महीने की एक पांव पर खड़े श्री तपस्या भी कर चुके हैं बाबा जब समाधि ले रहे थे तो इस मौके पर भारतीय मोदी यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश यादव प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम कुमार राठौर जिला अध्यक्ष रामस्वरूप नेताजी आदि भक्तगण भी उपस्थित रहे।
संवाददाता – अदनान खान