बापू व शास्त्री की 151वीं जयंती पर कमिश्नर व डीएम ने दी श्रद्धांजलि

बरेली। मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने कहा कि महात्मा गांधी स्वयं में एक दर्शन हैं, उनके कथनों को मन में उतार लेना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने गांधी जयंती के अवसर पर कमिश्नरी सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गांधी जी को याद करना है तो बतौर सरकारी सेवक यह देखना चाहिए कि जो कार्य किया जा रहा है। उससे समाज के सबसे गरीब आदमी को मदद मिल रही है, सहायता मिल रही है, यदि मिल रही है तो वह काम सही है। मंडलायुक्त ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल शास्त्री के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने सदैव सादा जीवन जिया और प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने के बाद भी उनके सादगी भरे जीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा, यह उनकी महानता की निशानी है। इस अवसर पर अपर आयुक्त सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मंडलायुक्त समेत समस्त उपस्थित अधिकारियों ने इस अवसर पर कमिश्नरी स्थित शहीद स्मारक पर भी पुष्प अर्पित किए। कलेक्ट्रेट अभिलेखागार हॉल में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण करने के बाद चित्रों पर माल्यार्पण किया। अपर जिलाधिकारियों, सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने भी दोनों महानुभावों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि आज का दिन गौरव का दिन है कि इस दिन दो दो महान व्यक्तियो ने जन्म लिया। उन्होंने कहा कि इस दिन हम सब को यह तय तरना चाहिए कि एक लोकसेवक के रूप में हम महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को कितना अपनी कार्य शैली और आचरण में उतार पाए हैं। उन्होंने कहा कि हम सब कैसे कार्य को करते हैं, इसमें आत्मबल दिखना चाहिए और वह आत्मबल ईमानदारी से ही प्राप्त किया जा सकता है। शास्त्री जी के बारे मे जिलाधिकारी ने कहा कि उनका रहन सहन और शैली सो कोई भी प्रभावित हुए बिना नही रह सकता, वे उच्च आदर्शों वाले व्यक्तित्व थे। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *