आजमगढ़- सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवरांचल के घाघरा नदी के कटान से देवारा खास राजा के त्रिलोकी के पुरा मे 22 लोगो के घर पूरी तरह से नदी की कटान में विलीन हो चुके हैं और सैकड़ों बाढ़ और कटान पीड़ित मदद कीबाट जोहते रहते हैं , उक्त जानकारी पर समाजसेवी संगठन अभया महिला सेवा संस्थान की सचिव व प्रमुख समाजसेवी अनामिका सिंह पालीवाल,अलका श्रीवास्तव, बंदना शाह,व रीता सिंह सोमवार को देवरांचल के प्रभावित इलाके में पंहुची। अभया टीम ने भदौरा मकरंद चौराहा पर पहुंच कर ग्राम प्रधान पति पल्टन यादव से अनुरोध कर सभहि कटान पीड़ितो को बुलवाया । प्रधान पति की सूचना पर लाल बहादुर, राजेन्द्र, रामचंद्र, लालचंद, देवसरन, सजगु, महेन्दर, वीरबल, राजेंद्र, सरवन, रामदरश, रामजनम,श्यामधारी, चानी,रामलखन , फुलबदन,मुंसी लाल,राम अवध,भालचंद्र,रामजनम,रामनेवास,आदि सभी कटान पीड़ित लोग मौके पर पहुचे। संस्था ने सभी कटान पीड़ितों मे 250 कुन्तल चावल,2 कुन्तल आलू , सरसों का तेल ,मसाला, साड़ी व पैन्ट शर्ट आदि दैनिक उपयोगी वस्तुएं सहायता के रुप मे वितरण किया। इस दौरान संस्था सचिव अनामिका सिंह ने कटान पिड़ितो की समस्या को सुना और कटान पिड़ितो को आश्वासन दिया की हमारा दल शीघ्र ही दुबारा यहाँ आएगा और जो सम्भव सहायता होगी प्रदान की जाएगी।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़