बाढ़ से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

सीतापुर- सीतापुर के विकासखंड रेउसा मे देश व प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद सीतापुर के विकासखंड रेउसा क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं बाढ़ भीषण भीषण विभिषिक को ध्यान में रखते हुए रेउसा सीएससी अधीक्षक विकास मिश्रा के द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बाढ़ चौकियां स्थापित कर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके इसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है ज्ञात हो कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र दिल्ली या मारू बेड मल्लापुर किशोरगंज थानगांव दुर्गा पुरवा क्षेत्र में रेउसा सीएचसी के द्वारा स्वास्थ शिविर लगाया गया जहां पर मारूबेहड में 53 मरीज मिले गलियां में 42 मरीज मल्लापुर में 45 किशोर गंज में 62 थानगांव में 32 और दुर्गा पुरवा में 39 मरीज स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वारा देखे गए उपचार हेतु आए मरीजों में अधिकांशत बुखार चर्म रोग खुजली खांसी जुकाम से पीड़ित रोगियों ने उपचार कराएं इस अवसर पर डॉ नरेश चौधरी गिरीश त्रिपाठी कमल संदीप बाजपेई सीएचओ आदि लोग उपस्थित रहे।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *