सीतापुर- रेउसा सीतापुर के विकासखंड रेउसा में जिला अधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर बुधवार को तहसीलदार बिसवा अबीचल प्रताप सिंह ने बाढ़ प्रभावित गांव काशीपुर मल्लापुर कमरिया शेखुपुर बढ़ई पुरवा में राजस्व टीम के साथ मौके पर मना किया शारदा नदी के वह पा रहे लोगों को राजेश टीम व पीएसी बल से रेस्क्यू करके सकुशल उनके गांव तक पहुंचाया गया मल्लापुर में रेस्क्यू किये गए लोगों में महिलाओं बच्चों व पुरुषों के साथ ही बकरियों को कुल मिलाकर लगभग 45 लोगों को इस पाठ सुरक्षित स्थान पर सकुशल लाया गया राजस्व टीम द्वारा बच्चों को विस्फोट हुआ टाकियों का भी वितरण किया गया नदी के किनारे खतरे वाले क्षेत्र को चूने के माध्यम से सीमांकित किया गया व गांव का परमम्परागत तरीका दुग्गी मुना दि कर स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया कि इस सीमा के उस पार बिल्कुल भी ना जाए तहसीलदार के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों को सचेत किया जा रहा है वह बाढ़ की स्थिति पर विशेष निगरानी रखी जा रही है तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह ने कहा कि अभी बाढ़ की स्थिति सामान्य है पीएसी बल द्वारा बाढ़ व बचाओ आदि का पूर्वभ्यास भी किया गया इस दौरान पीएससी कमांडर जयवीर सिंह राजस्व लेखपाल सत्येंद्र यादव अमर सिंह संदीप यादव व स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रधान उपस्थित रहे।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी