बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। बारिश के बाद आई बाढ़ का पानी कई गांव में जा घुसा। मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव भोलापुर शंखापुर का मुख्य मार्ग बाढ़ के पानी की चपेट में आने से मार्ग कट गया और पुलिया सड़क के ऊपर आ गई है। जिससे ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। आपको बता दें कि बड़ी मात्रा में आए पानी के चलते भोलापुर शंखापुर का मार्ग टूट गया है। गांव में बाढ़ का पानी सूख गया है लेकिन मार्ग को अभी तक ठीक नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन से अधिक हो गए है लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी या लेखपाल सुध लेने नहीं पहुंचा है। बाढ़ के पानी मे रोड के कटने के बाद ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है। हालात यह है कि ग्रामीण मेहनत मजदूरी के लिए भी नहीं जा पा रहे हैं, जिससे उन्हें व उनके परिवार को दो वक्त की रोटी के लिए भी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव मे 5 नवंबर को विशाल भंडारा का भी आयोजन है लेकिन सड़क टूटने की वजह से आवागमन नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वोट मांगने तो सभी आ जाते हैं लेकिन जनता का दुख देखने कोई नही आया। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव महिपाल गुर्जर अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और ग्रामीणों का दुख जाना व सरकार से मार्ग को ठीक कराने की मांग की।।
बरेली से कपिल यादव