राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर से चल रही रेलगाड़ियों में सबसे ज्यादा खजाना भरने वाली बाड़मेर हावड़ा ब्रिज द्विसाप्ताहिक के साथ ही एक दर्जन रेलगाड़ियां चल रही है लेकिन भारतीय रेल्वे ने स्पेशल रेलगाड़ियों में एक और महाकुम्भमहोत्सव प्रयागराज दर्शन करने के लिए बाड़मेर जिले के लोगों को शानदार सौगात दिया है बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के सासद उम्मेदा राम बेनिवाल ने भक्तों को महाकुम्भमहोत्सव प्रयागराज दर्शन करने के लिए रेल्वे मन्त्रालय द्वारा शुरू करवाया गया है।इस तरह की और साप्ताहिक रेलगाड़ियों की और शुरुआत करने की बाड़मेर जिले में जनता जनार्दन द्वारा समय समय पर माग की जाती है।
भाजपा प्रवक्ता रमेश सिह इन्दा ने कहा कि पूर्व सांसद कैलाश चौधरी बाड़मेर जिले में लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों और हवाई सेवाएं शुरू करवा सकते हैं इसमें कोई शक सुबहा नहीं है , बाड़मेर जैसलमेर और बालोतरा रेल्वे स्टेशनों पर नव निर्माण होने के साथ ही मुनाबाव तक विधुतिकरण पूरा हो गया है और लोकार्पण समारोह होगा उस दौरान ही बाड़मेर जैसलमेर रेल्वे स्टेशनों पर दो तीन दर्जन रेलगाड़ियों और लम्बे समय के इन्तजार के बाद ही सही उत्तरलाई हवाई अड्डे पर आम आदमी को पूरे देश के लिए सस्ती हवाई सेवाएं उपलब्ध होगी।
भारतीय रेल्वे ने प्रयागराज महाकुंभ मेला-2025 में आने वाले भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए बाड़मेर से बरौनी स्टेशनों के बीच तीन जोड़ी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन का निर्णय लिया है। भारत पाकिस्तानी सरहदों पर स्थित बाड़मेर से महाकुंभी स्पेशल ट्रेन 24 जनवरी, 7 और 14 फरवरी को चलाई गई है। वहीं बरौनी से ट्रेन 26 जनवरी, 9 और 16 फरवरी को तीन तीन फैरै भक्तों के लिए संचालित हो रही है। इससे महाकुंभ महोत्सव में जाने वाले भक्तों और सरहदों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं में तैनात भारतीय सेना के जवानों के लिए बेहतरीन सुविधा उपलब्ध हो रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया- रेल प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के महाकुंभ मेला में आवाजाही की सुविधा के लिए बाड़मेर से जोधपुर-जयपुर-प्रयागराज के रास्ते बरौनी के लिए तीन ट्रिप महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया- ट्रेन 04811/04812,बाड़मेर-बरौनी-बाड़मेर महाकुंभ मेला स्पेशल बाड़मेर से 24 जनवरी,7 और 14 फरवरी को तथा बरौनी से 26 जनवरी,9 और 16 फरवरी को 3-3 ट्रिप के लिए संचालित की जाएगी जिससे यात्रियों को प्रयागराज आवागमन में सुविधा हो रही है।
ट्रेन 04811 उपरोक्त तिथियों में बाड़मेर से सायं 5.30 बजे प्रस्थान कर रात्रि 9.20 बजे जोधपुर आगमन व 9.30 बजे प्रस्थान तथा प्रयागराज स्टेशन पर दूसरे दिन शाम 7 बजे आगमन व 7.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9 बजे बरौनी पहुंच जाएगी।
वापसी में ट्रेन 04812 उपरोक्त तिथियों में बरौनी से रात्रि 11 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11.10 बजे प्रयागराज आगमन व 11.20 बजे प्रस्थान और तीसरे दिन सुबह 8.45 बजे जोधपुर आगमन व 8.55 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बाड़मेर पहुंच जाएगी।
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन आवागमन में बालोतरा,समदड़ी,जोधपुर,मेड़ता रोड,डेगाना,मकराना,कुचामन सिटी,फुलेरा,जयपुर,गांधीनगर जयपुर,बांदीकुई,भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज,मिर्जापुर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय,बक्सर,आरा,दानापुर,पाटलीपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
ट्रेन 04811/04812,बाड़मेर-बरौनी-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन में बाड़मेर से 24 व बरौनी से 26 जनवरी को 1 थ्री टायर एसी,5 स्लीपर,15 जनरल व दो गार्ड एसएलआर सहित 23 डिब्बे होंगे। जबकि ट्रेन 04811/04812,बाड़मेर-बरौनी मेला स्पेशल ट्रेन में बाड़मेर से 7 और 14 फरवरी तथा बरौनी से 9 और 16 फरवरी को 2 सेकेंड एसी,5 एसी थ्री टायर,11 स्लीपर,4 जनरल और 2 एसएलआर सहित 24 डिब्बो के साथ महाकुम्भमहोत्सव प्रयागराज दर्शन करने के साथ ही रेल्वे रिकॉर्ड में शानदार रेवन्यू अर्जित किया है ।
– राजस्थान से राजूचारण