बाड़मेर शहर में आम रास्ते पर सफाई अभियान के तहत कब तक होगी बबूल की झाड़ियों की छटाई

राजस्थान/बाड़मेर – नवनियुक्त युवा पीढ़ी की दबंग व्यक्तित्व की धनी महिला अधिकारी और जिला कलेक्टर टीना डाबी बाड़मेर जिले के लोगों को कुछ नया बदलाव करके दिखाना चाहती थी लेकिन बाड़मेर जिले के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों सहित कई स्थानिय लोगों को ये साफ़ सफाई व्यवस्थाएँ पसंद नहीं आ रही है कारण जिन्हें कचरा और कचरे का ढेर पसंद है उन्हें साफ़ सफाई कैसे अच्छी लगेगी। चाहे सरकारी कार्यालयों की फाइलें क्यों न रेत की गर्द में भरी हुई हो चाहे कम्प्यूटर टेबल पर भी माऊस चिल्ला चिल्लाकर कह रहा है साहब अपने हाथ से कुछ तो आप भी साफ़ सफाई अभियान चलाओगे लेकिन फुर्सत मिले तो फिर चाय पानी और टाइम पास करने के अलावा कुछ नहीं, मैडम जी दीपावली तक साफ़ सफाई अभियान चलाकर पुराने अधिकारियों की तरह ठन्डे बस्ते में पिछले अभियानों की तरह ये चमक दमक वाले साफ़ सफाई अभियान चलाएं जाए तो फिर ये गड्ढे वाली बिखरे हुए डामर के अभाव में सिसकियां लेकर दम तोड़ रही दयनीय चमक दमक क्यों

शहर के वार्डों में वार्ड वार साफ़ सफाई शिविरों वाले अभियान के दौरान ही जिम्मेदारी निभाने वाले अधिकारियों की सरकारी कार्यालयों की वातानुकूलित गाड़ियों और कमरों का मौह नहीं छूट रहा है और उपर से आदतों से लाचार शिकायत करने वाले मेडम जी हमारे वार्ड में कब होगी साफ़ सफाई जाईये मेडम जी के पास आपके क्षेत्र की साफ़ सफाई के लिए….. साहब हमारे वार्ड में आज केम्प लगा हुआ है लेकिन साफ़ सफाई कर्मचारियों को भेजो लेकिन अधिकारी सरकारी गाडियों से अगले औचक निरीक्षण के नाम पर फुर्ररर

बाड़मेर शहर में आमजन को राहत देने के लिए लगाये जा रहे राहत शिविरों में विभिन्न वार्डाें में सफाई अभियान का दौर जारी रहा। इस दौरान कचरा हटवाने के साथ बबूल की झाड़ियो की कटाई करवाई गई। इस दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारियों ने संबंधित वार्डाें में पहुंचकर सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ आमजन से कचरा बाहर सड़क पर नहीं फैकने के बारे में समझाइश की गई।

नवो बाड़मेर अभियान के पश्चात सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कुछ स्थानों पर बबूल की झाड़ियों को कटवाकर सडक मार्गों पर साफ़ सफाई करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने स्थानीय लोगों से कचरा निर्धारित संग्रहण स्थल पर डस्टबिन में डालने के बारे में समझाइश की। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान में सबका सहयोग जरूरी है। इस दौरान नगर परिषद की टीम ने गलियों एवं सड़क किनारे नालियों की सफाई के साथ कचरे का उठाव सुनिश्चित करवाया गया। वार्ड संख्या 47 में पुलिस लाइन रोड़ नाले के साथ ही वार्ड की अन्य गलियों एवं नालियों की सफाई का कार्य करवाया गया।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *