राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आजकल पचास डिग्री सेल्सियस तापमान तक सुर्य देवता अपना कोप बरसा रहे हैं और आने वाले महीनों में बारिश के बाद जलभराव वाले स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए सभी टीमों के साथ शहर में विशेष रूप से साफ़ सफाई अभियान चलाकर शहर की सफाई करवाई जा रही हे,वही नगर परिषद आयुक्त ने शहर में चल रहे छोटे बड़े नालों नालियों और सड़कों की साफ़ सफाई का आकस्मिक निरीक्षण किया। वही स्टेशन रोड़, रेल्वे स्टेशन के आगे, विवेकानंद सर्किल, सिणधरी चौराहे पर नालों नालियों का ,चामुण्डा चौराहे, नवले की चक्की, हिगलाज नगर, भौलिये री कृपा मार्ग, इन्द्रा कालोनी, कलेक्टर आवास और कलेक्ट्रेट परिसर के साथ ही आसपास की निचली बस्तियों में बारिश आने के दौरान जलभराव नहीं होना चाहिए।
नगर परिषद आयुक्त सन्त लाल मक्कड़ ने कहा कि जिला कलेक्टर टीना डाबी और अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत के द्वारा बारिश आने के दौरान शहर में जलभराव नहीं होने के दिशा निर्देशों पर पूरे शहर की सड़कों के साथ ही नालों नालियों और सड़कों पर साफ़ सफाई करवा रहे हैं और कोई भी जनता द्वारा शिकायत मिलने पर तत्काल सफाई टीम मौके पर भेजकर दुरस्त कर रहे हैं वैसे गैहू रोड़, राय कोलॉनी रोड, जिला कलक्टर बंगले से होते हुए डाक बंगले, सर्किट हाउस तक मुख्य नाले की शिकायत मिलते ही वहाँ पर सफाई कर्मचारियों द्वारा नालों की सफाई की जा रही हे , आयुक्त द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान नालों की सफाई के लिए नियुक्त जमादारों को सफाई व्यवस्था पर निर्देश देते हुए कहा कि सफाईकर्मियों द्वारा साफ़ सफाई व्यवस्था में कोई कोताही न बरते,प्रति दिन नालों में बहाव चेक करे, नालों में पानी का रुकावट दिखे तो तत्काल ही सफाई टीम लगाकर सफाई करवा दी जाए। वैसे बाड़मेर शहर की भोगोलिक स्थितियों के अनुसार एक तरफ पहाड़ आने के कारण दूसरी तरफ ढलान की और निचली बस्तियों में पानी जाएगा और बारिश के मौसम आने से पहले ही आमजन के लिए जलभराव की समस्या का समाधान होगा।
आयुक्त सन्त लाल मक्कड़ ने बताया की कई जगह नालों की समस्या रही उनकी सफाई करवा रहे हैं।साथ ही शहर की साफ़ सफाई के लिए स्वच्छता निरीक्षक सहित सभी जमादारों और कर्मचारियों को कहाँ की बाड़मेर शहर और नगर परिषद एक ही परिवार के सदस्य है सभी मिलकर काम करेंगे कर्मचारी अपने क्षेत्र में सफाई करने के पश्चात कोई भी व्यक्ति कचरा सड़क पर नहीं डालें इसका विशेष ध्यान रखें जब आप अपने घर को साफ़ रख सकते हैं और गली मोहल्ले पर पहला अधिकार आपका है इसके लिए नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की हौसला अफ़ज़ाई करें और भविष्य में बेहतरीन स्वच्छता अभियान चलाकर और अच्छी नगर परिषद क्षेत्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
नगर परिषद के सहायक नगर नियोजक रोहित शर्मा ने धौलपुर से बाड़मेर नगर परिषद में नियुक्त हुए हैं उन्होंने कहा कि टाउन प्लानर शहर के विकास को व्यवस्थित और प्रभावी तरीके से करने में मदद करते हैं और शहर में विकास करने की जरूरतों को पूरा करते हुए सदैव पर्यावरण की रक्षा करता है। टाउन प्लानर शहरों के विकास के लिए मास्टर प्लान बनाने और विकास योजनाओं को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। किसी भी शहर में आवासीय, व्यावसायिक और अन्य उपयोगों के लिए योजनाएँ बनाकर धरातल पर उतारा करते है। बाड़मेर जिले में भी अपने अनुभव से और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।
– राजस्थान से राजूचारण