बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित : यशार्थ शैखर

राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। भारतीय प्रशासनिक अधिकारी एंव बाड़मेर उपखंड अधिकारी यशार्थ शेखर ने बताया कि गहन पुनरीक्षण कार्य प्रारम्भ होने से विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर-135 में मतदाताओं की संख्या 275982 थी। गणना चरण के दौरान 258741 मतदाताओं की ओर से अपने गणना प्रपत्र भरकर जमा करवा दिए गए हैं। इनके नाम 16 दिसंबर को जारी की गई प्रारूप मतदाता सूची में शामिल कर दिए गए है।

यशार्थ शैखर ने बताया कि गणना चरण के दौरान 8 से 10 दिसंबर तक विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर-135 के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ की ओर से राजनीतिक दलों की ओर से नियुक्त बीएलए के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान संबंधितं बूथ क्षेत्र में अप्राप्त गणना प्रपत्रों की सूची मय उनके कारण बीएलओ की ओर से बूथ लेवल एजेंट को उपलब्ध कराई गई, जिससे वे इस सूची का अवलोकन कर गणना प्रपत्रों की प्राप्ति का कारण जान सकें तथा इस संबंध में यदि आवश्यक हो तो सुधारात्मक कार्यवाही कर सकें। उनके मुताबिक निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक भी आयोजित की गई है। इसमें भारतीय जनता पार्टी से दीपक कड़वासरा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से महावीर बोहरा एवं बहुजन समाज पार्टी से गोपाल दास उपस्थित हुए। प्रारूप मतदाता सूची की दो प्रतियां मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई। उन्हें प्रारूप मतदाता सूची पर दावे आपत्तियों तथा नव मतदाता पंजीकरण के लिए फॉर्म-6 मय घोषणा पत्र प्रस्तुत करने के संबंध में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सुविधा के लिए 1200 से अधिक मतदाताओं वाले बूथों का भी पुर्नगठन किया गया। पूर्व में विधानसभा क्षेत्र में 308 मतदान केन्द्र थे, जिनका पुनर्गठन, सुव्यथीकरण कर 36 नवीन मतदान केन्द्र सृजित हुए हैं और वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र में 344 मतदान केन्द्र हो गए हैं। इस तरह विधानसभा क्षेत्र में 1200 से अधिक मतदाताओं वाला कोई भी मतदान केंद्र शेष नहीं है। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत 15 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किये जाएंगे। इस अवधि में में प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं के संबंध में अथवा अन्यथा भी मतदाता सूची के संबंध में दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती है।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *