बाड़मेर मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में उमड़ा जनसैलाब, देशभक्ति के तरानों से जगह जगह पर गूंज उठा जिला

राजस्थान/ बाड़मेर- गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह रविवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल, कौशल, नियोजन, उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग राज्यमंत्री के.के. विश्नोई ने प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी गारद द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने जिले के स्वतत्रंता सैनानियों एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान किया। इसी कड़ी में मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को लगभग एक सौ दस प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में माल गोदाम रोड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुत किया तथा इसके बाद नागरिक सुरक्षा की ओर से संयुक्त अभ्यास का प्रदर्शन किया गया। इसमें आपदा अथवा हवाई हमला होने के समय नागरिकों को सुरक्षित रखने एवं रेस्क्यू के जरिए जानमाल की सुरक्षा एवं राहत प्रदान करने करने के बारे में बताया गया। मुख्य समारोह की परेड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से जन कल्याणकारी योजनाओं, नवाचारों एवं विभिन्न विषयों से जुड़ी झांकियों आकर्षण का केन्द्र रही। राष्ट्रगान के साथ प्रातः कालीन कार्यक्रम का समापन हुआ।

समारोह में चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, जिला कलेक्टर टीना डाबी, जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पालानीचामी, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस, उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम एवं समाजसेवी दिलीप पालीवाल, स्वरूपसिंह खारा समेत पुलिस, प्रशासन, बीएसएफ, सेना, वायुसेना के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री प्रोफेसर मुकेश पचौरी एवं सहयोगी रूपाली शर्मा ने की। गणतंत्र दिवस पर जिला कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने ध्वजारोहण किया एवं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *