बाड़मेर बरोनी रेलगाड़ी में महाकुंभ स्पेशल ट्रेन से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे प्रयागराज : उगम सिंह सौलंकी

बाड़मेर/राजस्थान – मालानी महादेव कावड़ यात्रा बाड़मेर के सह संयोजक उगम सिंह सोलंकी के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालु महाकुंभ प्रयागराज त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए स्पेशल ट्रेन बाड़मेर से प्रयागराज पहुंचे।

शोभा यात्रा प्रभारी भुर सिंह दोहट सोनोणी ने बताया शुक्रवार को भाजपा नगर अध्यक्ष किशन बोहरा मालानी महादेव कावड़ यात्रा के पदाधिकारी,किशोर भार्गव , राजू चारण सुखदेव सोनी अनूप सिंह परमार मधु परिहार ने महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को मालाएँ ओर दुप्पटा बेज पहनाकर श्रीफल भेंट कर स्वागत सत्कार किया भोलानाथ महादेव से प्रार्थना करते हुए सभी की यात्रा मंगलमय होने की कामना करते हैं‌।

डॉ गोरधन सिंह सोढा जहरीला ने बताया महाकुंभ प्रयागराज धार्मिक स्नान 144 साल बाद आया है हम सभी सौभाग्य शाली हैं इस अमृत स्नान में भाग लेने जा रहे हैं हम भोलानाथ से प्रार्थना करते पूरे भारत वर्ष सभी प्राणियों का कल्याण हो उन्नति समृद्धि की कामना करेंगे‌।

यात्रा सह प्रभारी हरिसिंह राठौड़ ने बताया सैकड़ों श्रद्धालु रविवार सुबह स्नान करेंगे सभी तीर्थ स्थानों के दर्शन कर 18 फरवरी मंगलवार दोपहर एक बजे बाड़मेर आयेगे इस प्रयागराज महाकुंभ यात्रा में मोती सिंह चौहान अर्जुन सिंह राठौड़ ओम सिंह गोहिल मदन सिंह गौड़ हुकमीचंद खत्री जसवंत पूरी गोस्वामी पुरूषोतम सिंह सोढा श्रवण सिंह खोखर अशोक नाथ गोस्वामी महेश सिंह राठौड़ लीला देवी कमला कंवर सुशीला कंवर पप्पू देवी हंसा देवी सरिया देवी कपिला गोस्वामी पप्पू गोस्वामी जमना देवी हंसा कंवर अनिता गोस्वामी अनेक श्रद्धालु गण शामिल हैं।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *