राजस्थान/बाड़मेर- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा हर घर तिरंगा अभियान एवं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को लेकर बाड़मेर जिले मे एक दिवसीय दौरे पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेशसिंह इन्दा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का रेलवे स्टेशन पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनन्तराम विशनोई के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
इन्दा ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष सर्किट हाऊस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के पश्चात चौहटन विधानसभा के चौहटन में चौहटन में आयोजित “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ सम्मिलित होकर स्वतंत्रता के समय हुए विभाजन की पीड़ा, विस्थापन और बलिदानों को नमन किया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि ऐसी विभीषिका दोबारा कभी न हो और हम एक सशक्त, अखंड और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए सदैव प्रयासरत रहें। इसके पश्चात शिव विधानसभा के रामसर मण्डल में डूंगरपूरी जी मठ रामसर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस व तिरिंगा यात्रा में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ,चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी,राज्य सरकार के मंत्री के के विशनोई,जिलाध्यक्ष अनन्तराम विशनोई व पूर्व जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा सहित कई वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
– राजस्थान से राजूचारण