बाड़मेर कलेक्ट्रेट परिसर सहित शहर में बिगडी़ हुईं सफाई व्यवस्था सुधारने की कवायद हुईं तेज

राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर शहर में साफ़ सफाई अभियान के तहत मंगलवार को जिला कलक्टर टीना डाबी ने कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अव्यवस्थाओं को देखकर इन्हें सुधारने के कड़े निर्देश देते हुए कहा कि ऐसा नहीं होने पर आगे चालान किया जाएगा।

जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देशन में नवो बाड़मेर अभियान के तहत बाड़मेर शहर में वृहद स्तर पर स्वच्छता गतिविधियां चलाई जा रही है। जिला कलक्टर टीना डाबी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एसबीआई बैंक के सामने ,सूचना केन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, नागरिक सुरक्षा, जिला परिषद पंचायतीराज प्रकोष्ठ, राज सखी केंटिन, तहसील कार्यालय, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, जिला परिषद ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ, अधिवक्ता कैम्पस समेत विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

इस दौरान जिला कलक्टर ने कचरा एवं मलवा हटवाकर सफाई व्यवस्था में अपेक्षित सुधार लाने, नियमित रूप से साफ़ सफाई एवं कन्टीली झाड़ियो की कटाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर मे साफ-सफाई बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है। जिला कलक्टर ने शहर में कचरा फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ चालान काटने के निर्देश दिए। उन्होंने कचरा एकत्रित करने के लिए डस्टबिन रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने राज सखी कैंटिन के पास सफाई व्यवस्था सुधारने एवं डस्टबिन रखने के संबंध में कैंटिन संचालक को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान नाले की सफाई करवाने एवं फैरो कवर को व्यवस्थित रखवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, प्रशासनिक अधिकारी हस्तीमल समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं नगर परिषद के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *