बाड़मेर उपखंड अधिकारी यशार्थ शेखर ने शहर में ईएफ वितरण कार्यप्रणाली का किया निरीक्षण

राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर जिले में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी है। इसके तहत शुक्रवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्रसिंह चांदावत, बाड़मेर उपखंड अधिकारी यशार्थ शेखर, शिव उपखंड अधिकारी यक्ष चौधरी समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में संबंधित बीएलओ की ओर से गणना प्रपत्रों के वितरण एवं संग्रहण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ के घर-घर विजिट, गणना प्रपत्र वितरण एवं बीएलओ एप में मतदाताओं की मैपिंग की स्थिति का जायजा भी लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी टीना डाबी ने बताया कि समस्त बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि जिन मतदाताओं का इंपिक नंबर नहीं है, उनके पुराने निवास स्थान की जानकारी लेकर वर्ष 2002 की मतदाता सूची से नाम ढूंढा जाए। इसी तरह जिन लोगों की मैपिंग नहीं हो पाई है, उनसे उनके या उनके माता-पिता के वर्ष 2002 में निवास स्थान की जानकारी लेकर मैपिंग सुनिश्चित की जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी टीना डाबी ने बाड़मेर जिले के समस्त ईआरओ को निर्देशित किया कि बीएलओ ऐप पर शत-प्रतिशत मैपिंग का कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जोड़कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इधर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्रसिंह चांदावत ने सांवलोर में भाग संख्या 57, बाड़मेर उपखंड अधिकारी यशार्थ शेखर ने बाड़मेर विधानसभा के भाग संख्या 153, 141,शिव उपखंड अधिकारी यक्ष चौधरी ने शिव विधानसभा क्षेत्र के उतरबा, लालासर,ओनाड़ा,खानियानी, करीम का पार,रामसर, बाड़मेर उपखंड अधिकारी हुकमीचंद ने भाग संख्या 163, 164, तहसीलदार अमीन खान, धोरीमन्ना तहसीलदार पीरसिंह, तहसीलदार हमीराराम बालाच समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे ने गणना प्रपत्रों के वितरण एवं संग्रहण कार्य का निरीक्षण किया।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *