Breaking News

बाजीगर सेवा बस्ती में “संगीतमय हनुमान चालीसा व भजनों” का किया गया आयोजन

अनूपगढ़/राजस्थान – सेवा भारती अनूपगढ के द्वारा बाजीगर सेवा बस्ती में “संगीतमय हनुमान चालीसा व भजनों” का आयोजन किया गया!
इस अवसर पर सत्संग मे” टैक्स बार एसोसिएशन” के अध्यक्ष अमर कुक्कड सपरिवार पधारे और अमेरिका में रहने वाली अपनी पौती का जन्मदिन सेवा बस्ती में बच्चों के साथ मनाया!

सेवाभारती विभाग मंत्री अधिवक्ता दिनकर पारीक ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश शेवकानी सहित बड़ी संख्या में बाजीगर समाज की माताओं व बहनों ने भाग लिया!

उल्लेखनीय हैं कि सेवाभारती देश भर में विभिन्न सेवा कार्यो को संचालित करने वाली एवम सेवा शब्द को चरित्रात करने वाली राष्ट्रीय संस्था है।
सेवा भारती अपने समाज के अभावग्रस्त, निर्धन,वंचित, उपेक्षित, पीड़ित बन्धुओं की सेवारत अखिल भारतीय संगठन है। यह संगठन 80000 से अधिक सेवाकार्य देशभर में संचालित करता है।
अपने समाज के इन बन्धुओ को अपना मानकर ,अपनेपन के भाव से एक उत्थान, विकास करते हुए स्वाभिमान व सम्मान युक्त जीवन बनाकर समरस ,स्वस्थ-सुंदर समाज बनाने के उद्देश्य से संगठन इस कार्य में प्रगतिशील है।
इसके लिए विभिन्न प्रकार के छोटे बड़े प्रकल्प व गतिविधिया चलाकर यह करने का अभिनव प्रयास है।
दिनेश लूणिया सादड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *