शाहजहापुर -शाहजहांपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब बाजार से लौट रही महिला की
सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने महिला की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया। जहां पुलिस के अफसरों ने पहुंचकर मामले की छानबीन
शुरू की है।
घटना तिलहर के बनेधीचक गांव की है जहां महिला कन्याकुमारी जब बाजार से घर लौट रही थी तभी हत्यारों ने उसके पीछे से गोली मारकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद हत्यारों ने महिला का शव सड़क किनारे फेंक दिया जहां हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है रंजीश के चलते गांव के लोगों ने ही इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि इससे पहले महिला ने बलात्कार के मामले में 3 लोगों के ऊपर आरोप लगाए थे।
इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था। इसी बात की रंजिश में इस महिला की हत्या कर दी गई फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही वही पुलिस
परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने की बात कह रही है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा