बाजारों मे कोरोना से बेफिक्र लोग, न मास्क और न दो गज की दूरी

बरेली। जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे है। एक तरफ कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है तो दूसरी ओर बरेली शहर के बाजारों मे रोजाना जमकर भीड़ उमड़ रही है। बाजार मे भीड़ को रोकने के लिए कोई पर्याप्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। मास्क न पहनने वाले और सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले लोगों पर भी नियमित रूप से कार्रवाई नही की जा रही है। यह लापरवाही कभी भी बरेली के लोगों को भारी पड़ सकती है। जागरूक लोगों पर बिना मास्क वालों की बेफिक्री काफी भारी पडने लगी है। यहीं वजह है कि जिले मे एक दिन पहले संक्रमण मिलने से सारे आकड़ों को टूट गए थे। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही 1426 संक्रमित मिलने से जिले मे हड़कंप मच गया था। इसके बाद भी भीड़-भाड़ वाले स्थानो पर मास्क का इस्तेमाल न करने और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी से खतरे का अंदेशा लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को भी शहर में तमाम लोग बिना मास्क के बाजारों में घूमते दिखे। जिले मे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब पूरी तरह से जानलेवा होती जा रही है। बीते साल के मुताबिक इस साल संक्रमण से मरने वालों की संख्या देती से बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 1426 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगो को सचेत कर रहा है। इसके बाद भी शहर मे बेफिक्री जारी है। अयूंब खां चौराहे पर लोग मास्क थोड़ी पर लटकाए और बिना मास्क के जाते हुए दिखाई दिए। इन हालात में कोरोना संक्रमण पर काबू पाना आसान नहीं है। बढ़ते संक्रमण के बाद से ही बाहर से आने वालों प्रवासी मजदूरों की संख्या बढ़ती जा रही है। लगातार लोग मुंबई, दिल्ली आदि स्थानों से अपने-अपने घर वापस आ रहे है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग व एंटीजन जांच कराई जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके गर्ग ने बताया कि जिले मे लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इससे बचाव के लिए सर्तकता बरतने की जरूरत है। बाहर निकलते समय मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी का पालन आवश्यक है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *