बरेली। शहर से गांव तक रंगोत्सव होली को खास बनाने के लिए महिलाएं बाजार में खरीदारी करने में जुट गई हैं। बच्चे पिचकारी की ओर आकर्षित दिख रहे है। बाजारों पर होली का रंग चढ़ गया है। होली नजदीक आते ही बाजार में पिचकारियों की दुकानें सज गई हैं। इन पर ग्राहकों की भीड़ भी उमड़ने लगी है। दुकानदारों के मुताबिक आकर्षक डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक पिचकारियों की सबसे ज्यादा मांग है। एक घंटे चार्ज करने के बाद इस पिचकारी से एक घंटे तक रंगों की बौछार की जा सकती है। बच्चे त्रिशूल आदि आकृति वाली पिचकारियों को भी पसंद कर रहे है। शहर मे पटेल चौक, कुतुबखाना, राजेंद्र नगर आदि स्थानों पर रंग, गुलाल और पिचकारियों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ पहुंच रही है। बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक में बंदूक, पिस्टल आदि की आकृति में पिचकारियां उपलब्ध हैं। इसके साथ ही प्रेशर पंप, बेलन, सिगरेट और त्रिशूल की आकृति और कलर का फव्वारा छोड़ने वाली तमाम पिचकारियां है। बाजार मे पहली बार कई कंपनियां मिंट यानी ठंडक देने वाले गुलाल भी बेच रही हैं। हर्बल गुलाल भी बाजार में मौजूद है। हालांकि, कुछ दुकानदार खुले गुलाल की भी बिक्री करते नजर आए। होली के बाजार मे भूत की आकृति के मुखौटे और सतरंगी चश्मों की मांग है। दुकानदारों के अनुसार ये मुखौटे युवाओं को पसंद आ रहे है। इनकी बिक्री भी खूब हो रही है। दुकानदारों के अनुसार इलेक्ट्रिक पिचकारी को लेकर बच्चों के साथ युवाओं में भी उत्साह है। इन पिचकारियों को चार्ज करने के लिए चार्जर साथ में दिया जा रहा है। इनकी कीमत पांच सौ से पांच हजार रुपये तक है।।
बरेली से कपिल यादव