दिल्ली- हाल ही में दिल्ली में एक विशेष मुलाकात के दौरान Exclusive World Records की टीम ने बागेश्वर धाम सरकार – श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से भेंट की और उन्हें सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार, सामाजिक जागरूकता एवं आध्यात्मिक उत्थान हेतु किए जा रहे प्रेरणादायक कार्यों के लिए विशेष रूप से आभार एवं सम्मान अर्पित किया।
इस अवसर पर Exclusive World Records के संचालन प्रमुख डॉ. पंकज खटवानी द्वारा श्री शास्त्री जी को संस्था की ओर से कृतज्ञता स्वरूप सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्था द्वारा पूर्व में प्रदान किए गए मुख्य सम्मान का एक प्रतीकात्मक स्मरण भी था।
डॉ. पंकज खटवानी ने इस अवसर पर कहा कि Exclusive World Records न केवल विश्व रिकॉर्ड धारकों को पहचान देता है, बल्कि उन संतों, संस्थाओं और मंदिरों को भी विशेष सम्मान प्रदान करता है जो सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
संस्था द्वारा अब तक सम्मानित किए गए कुछ प्रमुख धर्म स्थलों व संतों के नाम इस प्रकार हैं:
🔹 श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज
🔹 बागेश्वर धाम – श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी
🔹 पुष्कर ब्रह्मा मंदिर
🔹 खाटू श्याम मंदिर, सीकर
🔹 सालासर बालाजी मंदिर
🔹 इस्कॉन संस्था
🔹 गिरिराज जी मुखारविंद मंदिर, जारिपुरा
इन सभी को संस्था ने इस उद्देश्य से सम्मानित किया है कि वे अधर्म, नकारात्मकता और अंधविश्वास के विरुद्ध धर्म, भक्ति और चेतना का प्रकाश फैला रहे हैं।
यह भेंट केवल सम्मान नहीं, बल्कि एक श्रद्धा, आस्था और धर्मनिष्ठा का प्रतीक रही।