बाकरगंज में कूड़े का पहाड़ दरकने से बाउंड्री वॉल टूटी, बचा हादसा

बरेली। बाकरगंज में कूड़े का पहाड़ दरकने से बाउंड्री वॉल टूट गई। डलाब घर में बड़ा हादसा हो सकता है। कूड़े का 60 फीट ऊंचे पहाड़ से अचानक बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हो गई। बाउंड्री वॉल टूटते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया बिजली के खंभे को भी नुकसान हुआ है। समाज सेवा मंच ने निगम अधिकारियों को सूचना दी। नदीम शमसी ने बताया कि बाकरगंज में पढ़ रहा कूड़े का ढेर भर चुका है। कई बार इसकी शिकायत नगर निगम से लेकर प्रशासन तक की गई। डलावघर की जो बाउंड्री वॉल बनाई गई है उस में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। ठेकेदारों ने कमीशन के चक्कर में नगर निगम अधिकारी खुद जाकर चेकिंग नहीं करते हैं। राजा राजपाल ने कहा कि अगर मिलावट खोरी ऐसी चलती रही तो शहर में दीवारें और सड़कें व नालियां ऐसे ही क्षतिग्रस्त होती रहेगी। इस मौके पर नावेद खान, तरन चड्डा, विकी, गुड्डू ठाकुर काशिफ हसीब दीपक अग्रवाल, रजत अग्रवाल ने विरोध किया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *