बरेली- ईदगाह करबला कमेटी के तरफ से मोहर्रम की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। कमेटी के सचिव सैय्यद हबीब हुसैन ने बताया कि हम लोग 2013 से इमामबाड़े का काम करा रहे हैं पहले कभी भी इमामबाड़े का काम नहीं हुआ। इमामबाड़े की हालत बड़ी जर्जर और दीवारें खस्ता हो चुकी थी इमामबाडे की छत सभी तरफ से टपक रही थी बहुत जर्जर हालत थी 2013 से हमारी कमेटी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड से रजिस्टर्ड हुई तब से आज तक काम चल रहा है और आज बहुत ही खूबसूरत इमामबाड़ा बन चुका है डॉक्टर सरताज हुसैन नूरी ने बताया इमामबाड़े के बाद ईदगाह का काम शुरू कराने जा रहे हैं पहले भी कमेटी ने ईदगाह का काम शुरू करवाया था लेकिन बाकरगंज के लोगों ने उसको रुकवा दिया और पुलिस में जाकर कह दिया कि अवैध रूप से काम चल रहा है जबकि सारी संपत्ति वर्क संपत्ति है लोगों ने कब्जे कर रखे हैं कई बार हम आवेदन दे चुके हैं लेकिन किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई कमेटी के सदर खलील अहमद ने बताया बाकरगंज इमामबाड़े में उर्स ए हुसैन मनाया जा रहा है जिसमें झूले और दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें लगा रहे हैं और हल्वे पराठे की दुकानें भी लग चुकी हैं लोगों का आना जारी है जायरीन बड़ी तादाद में इमामबाड़े में हाजिरी दे रहे हैं और नियाज़ नजर का सिलसिला जारी है आज सुबह नमाज ए फजर कुरान खानी और लंगर का एहतेमाम किया गया बात नमाजे असर इमामबाड़े में फाता लंगर का एहतमाम किया गया खुसूसी दुआ मेहताब अली ने की कमेटी के कोशा अध्यक्ष राशिद कुरेशी ,चंदा मियां,पुखराज,आदि ने पूरा सहयोग किया।
– बरेली से तकी रज़ा