आजमगढ़- शहर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर के पास सोमवार की देर शाम को बाइक पर बैठ कर जा रही एक 26 वर्षीय महिला बाइक से गिरकर घायल हो गई। परिजन आनन फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने चोट को देखते हुए सिटी स्कैन कराने के लिए रेफर कर दिया। महिला ने एक प्राईवेट अस्पताल में स्कैन कराया और फिर उसे होश आया की उसकी चेन गायब है। महिला ने जिला अस्पताल पहुंच कर हंगामा कर दिया और दो सफाई कर्मियों पर चेन कराने का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुुंची पुलिसने दोनो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया और फिर छोड़ दिया। बतादे कि शहर कोतवाली क्षेत्र के एलवल मुहल्ला निवासनी निधी पत्नी विनोद चौबे सोमवार की शाम को किसी कार्य से रैदोपुर की तरफ बाइक से जा रही थी कि तभी संदिग्ध परिस्थितियों में डीएवी कालेज के पास गिर गई और घायल हो गई। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने सिटी स्कैन के लिए रेफरकर दिया। आरोप है कि तब वह अस्पताल पहुंची तो चेन उनके गले में थी और प्राइवेट अस्पताल गई तो चेन नही था। निधि का आरोप है कि जिला अस्पताल में तैनात कर्मियों ने ही उनकी सोने की चेन गायब किया है और हंगामा हो गया । सूचना मिलने पर कोतवाली एसआई निहार नंदन मौके पर पहुंचे और दोनो कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, लेकिन कर्मचारियों के बयान पर पुलिस ने दोनो को छोड़ दिया। इस संबध में पूछे जाने पर एसआई निहार नंदन ने बताया कि जिनपर आरोप लगा उनसे पुलिस ने पूछताछ किया और फिर छोड़ दिया गया है फिलहाल जांच की जा रही है।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़