बरेली। जनपद मे एक छात्र मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था। इसी दौरान दो बदमाश बाइक से आए। उसे तमंचा दिखाया। उसके बाद मोबाइल छीनकर भाग गए। छात्र ने इस मामले मे बाइक सवार अज्ञात के खिलाफ थाना बारादरी मे तहरीर दी है। पुलिस को लुटेरों का कोई सुराग नही मिला है। जनपद के बारादरी क्षेत्र के पशुपति विहार कालोनी निवासी राशिद पुत्र नन्हे खां इस्लामिया इंटर कालेज मे 11 वी का छात्र है। छात्र अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए मंडप मे गया था। छात्र जब पवन विहार कॉलोनी के पास पहुंचा तभी बाइक सवार दो लुटेरे आए मोबाइल लूट लिया। पीड़ित छात्र के विरोध करने पर तमंचा दिखाकर उसे हवा मे लहराते हुए बाइक से फरार हो गए। पीड़ित ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर डायल 112 की पुलिस पहुंच गई। सूचना पर रुहेलखंड चौकी की पुलिस भी पहुंच गई। बारादरी पुलिस का कहना कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। सीसी टीवी कैमरों से बाइक सवार दोनों लुटेरों को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव