बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे शाम सात बजे करीब एक महिला अधिवक्ता के घर पर बाइक सवार कुछ बदमाशों ने गोली चला दी। जिसमें अधिवक्ता के भाई के गोली लगी है। वही दो लोग लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी मानुष पारीक और बारादरी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। थाना बारादरी के जोगी नवादा की रहने वाली एक महिला अधिवक्ता के भाई प्रेमपाल राठौर की पड़ोसी सौरभ और टिंकू से पुरानी रंजिश चल रही है। इसी रंजिश मे रविवार की शाम सौरभ और टिंकू ने अपने एक साथी के साथ मिलकर प्रेमपाल पर गोलीबारी शुरु कर दी। जिसमे प्रेमपाल के गोली लग गई और रजत व सूरज गंभीर रुप से घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जानकरी जुटाने मे लगी है। बारादरी इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पीड़ित की तहरीर के आधार पर जोगीनवादा के सौरभ और टिंकू पर एफआईआर दर्ज कर ली है। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव