आजमगढ़- महाराजगंज थाना क्षेत्र के टीकर पैठान निवासी एक युवक पर गुरूवार की देर रात को उसके घर पर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायर करने का प्रयास किया जो संयोगवश मिस हो गया,शोर मचने पर हमलावर हवाई फायर कर के फरार हो गए । पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय को दी पुलिस मामले की जाचं में जुट गई है ,उसने अपने एक रिश्तेदार के खिलाफ नामजद तहरीर दी है । मिली जानकारी के अनुसार पैठान निवासी दुर्गेश दुबे पुत्र स्व.चन्द्र मोहन दुबे पर बिती रात गुरूवार को अचानक तेज गति से आये एक बाइक पर सवार दो लोगों ने असलहे से फायर करने का प्रयास किया जब दुर्गेश घर के अंदर था और वह दरवाजे के सामने बाइक की आवाज सुनकर बाहर निकला और वह कुछ समझ पाता तब तक उसी समय बदमाशो ने उस पर लक्ष्य करके फायर झोकं दिया। लेकिन गोली मिस हो गयीं और उसी समय दुर्गेश की पत्नी सुषमा भी बाहर आ गई और दोनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इतने में गांव के लोग आ गए जिससे दोनों बदमाश फिर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। दुर्गेश ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची तब तक बदमाश निकल चुके थे। वहीं दुर्गेश का आरोप है की उसकी भांजी का विवाह अंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के चौदसवा गांव निवासी विवेक के साथ हुआ था । जो दहेज उत्पीड़न के मामले के कारण मायके आ गई और न्यायालय में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दी। जिसमें दुर्गेश दुबे ने अपनी भांजी की तरफ से गवाही की है। इसी का बदला लेने के लिए उसके पति विवेक तिवारी ने दुर्गेश के ऊपर जानलेवा हमला कराया है। जिसकी तहरीर शुक्रवार को महाराजगंज थाने में दुर्गेश ने दिया है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। वही पुलिस मामले की जाचं पड़ताल में जुट गई है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़