आजमगढ़- आज़मगढ़ और अंबेडकरनगर जनपद की सीमा के समीप आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र में 5 दिन पूर्व तमंचे के बल पर बाइक सवार पिता पुत्री से हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में लूट के बाद फरार होने में बदमाशों के तमंचे से फायरिंग में दो बदमाशों को ही गोली लग गयी थी। जिसमें एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आज उसको बसही बाज़ार से पकड़ लिया और उसके कब्जे से 3 हज़ार लूट की नकदी व असलहा व कारतूस बरामद किया गया। वहीं एक अन्य का इलाज कहीं हो रहा जबकि तीसरा भागने में कामयाब हो गया है। एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि घायल बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।अंबेडकरनगर जनपद के जैतपुर थाना के विशुनपुरा पदघूपुर निवासी शिव शंकर पाठक अपनी पुत्री पूजा संग 22 मई को आजमगढ़ के अहरौला थाना के UBI बैंक की शाखा से साढ़े उनतीस हज़ार रुपये निकाल कर बाइक से वापस लौट रहे थे। गढ़वा पुल के पास तीन बदमाश पहले से बाइक पर खड़े हो कर इंतज़ार में थे जैसी को शिवशंकर की बाइक आयी। तीनों ने हमला बोल दिया और नकदी भरा बैग लूट कर भागने लगे। इसी में एक बदमाश सरदार निवासी कियान्व्पुर रामगढ़ थाना जैतपुर अंबेडकरनगर को पैर में गोली लग गयी। फरार में दुष्यंत पुत्र जगदीश निवासी निवासी कियान्व्पुर रामगढ़ थाना जैतपुर अंबेडकरनगर व गोदी पुत्र कल्पनाथ निवासी सिंगीपुर थाना जैतपुर अंबेडकरनगर हैं।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़