मीरजापुर-अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनपुर गाँव का है।आज दोपहर तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल पर सवार वृद्ध को रौंदते हुए खुद भी चोट खाकर गिर पड़ा। जिसमें साइकिल सवार टुवर बिंद उम्र 65 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल पर सवार महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई ।आनन फानन में मौके पर पहुचे थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा घायल महिला को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहाँ पर बताया जा रहा है कि महिला को गंभीर चोट लगी है।बाइक की रफ्तार ने आज एक परिवार के मुखिया की लीला समाप्त कर दिया। शासन के इतने कड़े रवैये के बावजूद कुछ लोग मनाने को तैयार नही है आये दिन सरकार की तरफ से रफ्तार और हेलमेट के लिये जगरूप किया जाता है लेकिन कुछ लोग है कि नही मानते और ऐसी घटनाओं को अंजाम दे देते है।
मीरजापुर से बृजेंद्र दुबे की रिपोर्ट