बरेली। त्रिवटीनाथ संस्कृत विद्यालय के छात्र शुभ शर्मा को बाइक सवार दो युवक संस्कृत विद्यालय पहुंचाने के नाम पर बरेली जंक्शन लेकर पहुंच गए। शुभ को एहसास हुआ तो वह ऑटो स्टैंड के पास बाइक से उतरकर भाग गया। कुछ लोगों ने उसे रेलवे चार लाइन के सुपुर्द कर दिया। वहां से परिवार के लोग लेकर चले गए। हार्टमैन की ओर बालाजी बिहार कालोनी के रहने वाले सुभाष शर्मा का बेटा शुभ शर्मा कक्षा सात में त्रिवटी नाथ संस्कृत विद्यालय का छात्र है। सुभाष ने बताया कि उनका बेटा घर से रोज नियमित रूप से स्कूल जाता है। सोमवार को भी घर से स्कूल के लिए निकला था। उनको सूचना मिली, उनका बेटा जंक्शन पर है। उसे दो बाइक सवार युवक लेकर जंक्शन पहुंच गए थे। मामले की जानकारी जीआरपी को दी गई। छात्रा शुभ ने बताया, वह गुलाबराय स्कूल के पास था, तभी दो युवक मिले। उनके मुंह पर गमछा बांध हुआ था। बोले मैं तुम्हें संस्कृत विद्यालय छोड़ दूंगा। उसे बाइक पर बैठा लिया। उसे बरेली जंक्शन ले आए। ऑटो स्टैंड के पास किसी से बात करने लगे, तभी वह बाइक से उतरकर भाग गया। इस बीच उसे कोई परिचित व्यक्ति मिला उन्होंने उसे रोते हुए देख लिया। रेलवे चाइल्ड लाइन के पास लेकर गए। वहां से जीआरपी को सूचना दी गई। इसके बाद परिवार वाले पहुंचे। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शुभ को उनके हवाले कर दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव